Vidisha Srivastava Biography l विदिशा श्रीवास्तव जीवन परिचय

Vidisha Srivastava Biography : दोस्तो नमस्कार! आज हम बात करने वाले है विदिशा श्रीवास्तव की बायोग्राफी (Vidisha Srivastava biography) के बारे में। Vidisha Srivastava एक साउथ इंडियन Model एंड Actress है जो तेलुगु, कन्नड़ के साथ ही हिंदी सीरियल में काम करती है।

Vidisha Srivastava biography

विदिशा श्रीवास्तव का जन्म April 28, 1987 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में हुआ था। फिलहाल विदिशा अभी मुंबई में रहती है। Vidisha Srivastava के पिता का नाम और माता का नाम मीना श्रीवास्तव है। विदिशा का एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन भी है जिसका नाम शानवी श्रीवास्तव है जो साउथ इंडियन मूवीज में काम करती है। आइए देखते हुए विदिशा श्रीवास्तव की बायोग्राफी (Vidisha Srivastava biography) एक नजर में:

Real NameVidisha Srivastava
Profession Actress/ Model
Date of Birth April 28, 1991
Place of Birth Varanasi
ReligionHindu
Martial StatusUnmarried

Vidisha Srivastava Career

दोस्तो अगर हम बात करे विदिशा श्रीवास्तव के फिल्मी कैरियर की तो Vidisha Srivastava ने अपने कैरियर की शुरुवात 15 साल की उम्र में मॉडलिंग से किया था। टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत करने वाली विदिशा श्रीवास्तव स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले फेमस सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में रोशनी आदित्य भल्ला के किरदार में नजर आई थी और &TV पर प्रसारित ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ में देवी पार्वती की भूमिका में नजर आईं थी।

आपको बता दे की विदिशा श्रीवास्तव अब &TV पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अनिता भाभी के किरदार में नजर आने वाली है। विदिशा से पहले इस किरदार में नेहा पेंडसे (Neha Pendse) और सौम्या टंडन (Soumya Tondon) अनीता भाभी के किरदार में नजर आ चुकी है । विदिशा श्रीवास्तव के लिए अनीता भाभी (गोरी मैम) का किरदार निभाना काफी चुनौती भरा हो सकता है।

फ़िल्मों के बात करे तो विदिशा ने 2005 में तेलुगु फिल्म ‘अभिमानी’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुवात किया था और 2007 में कन्नड़ फिल्म ‘नलि नलियुथा’ में भी काम कर चुकी है।

Bhabhi ji ghar par hai में विदिशा श्रीवास्तव की एंट्री:

विदिशा श्रीवास्तव का सोशल मीडिया या कह सकते ही टीवी इंडस्ट्री में एक बार फिर से चर्चा में आने का मुख्य कारण है विदिशा श्रीवास्तव की एंडटीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी सीरियल भाभी जी घर पर है में अनिता भाभी के किरदार में नजर आएंगी। अनीता भाभी इस में गोरी मैम के नाम से मशहूर है। अब देखना यह होगा की न्यू अनीता भाभी इस रोल में कितना फिट बैठती है।

अगर अब हम बात करे की विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava biography) एक एपिसोड का कितना पैसा लेती है तो मीडिया रिपोर्ट्स में ए रही खबरों के अनुसार विदिशा को प्रति एपिसोड 55000 रुपए मिलेंगे वहीं, इसी सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे को प्रति एपिसोड 40000 रुपए दिए जाते हैं ।

विदिशा श्रीवास्तव के सोशल मीडिया अकाउंट्स:

अगर विदिशा श्रीवास्तव के सोशल मीडिया अकाउंट्स की बात करे तो विदिशा Instagram, Facebook और Twittter पर काफी एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर विदिशा के फैंस एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते है। अगर instagram की बात करे तो लगभग 5 मिलियन फॉलोअर है। विदिशा इंस्टाग्राम पर समय समय पर रील्स और फोटोज अपलोड करती रहती है।

Vidisha Srivastava TV serial list

  • Ye hai Mohabbatein
  • Meri Gudiya
  • Ratrita
  • Srimad Bhadvat Mahapuran
  • Kahat Hanuman Jai Sri Ram
  • Bhabhi Ji ghar par hai (Aneeta Bhabhi / Gori mam)

विदिशा श्रीवास्तव फ़िल्म लिस्ट (Vidisha Srivastava Film List):

  • Maa Iddari Madhya / Telugu /2007
  • Alla /Telugu/ 2007
  • Prem / Telgu /2007
  • Athili Satyibabu
  • Nali Naliyutha
  • Kathavarayan
  • Lucky Jokers / 2011/ Malyalam
  • Devaraya
  • Viraat / 2016
  • Janatha Garage / 2016 / Telugu

Vidisha Srivastava Photo 2023

Nora Fatehi Net Worth l Nora Fatehi Biography l Age, Boyfriend, height l Nora Fatehi Net Worth 2022

1 thought on “Vidisha Srivastava Biography l विदिशा श्रीवास्तव जीवन परिचय”

Leave a Comment