Dhanashree Verma Biography in Hindi l Dhanashree Verma Photo 2023

Dhanashree Verma Biography : नमस्कार दोस्तों ! उम्मीद करता हूँ की आप सब ठीक होंगे। दोस्तों आज हम बात करने वाले है भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)  की पत्नी धनश्री वर्मा की बायोग्राफी (Dhanashree Verma Biography) की जो एक डेंटिस्ट होने के साथ साथ choreographer भी  हैं। आपको बता दूँ की धनश्री वर्मा ने Dental की पढ़ाई नवी मुंबई के पद्मश्री डॉ डीवाई पाटिल डेंटल कॉलेज से पूरी की और श्यामक डावर की नृत्य अकादमी से डांसिंग का कोर्स किया । धनश्री वर्मा एक बेहतरीन डांसर और कोरिओग्राफर भी हैं।

साथियों आज हम इस ब्लॉग में Dhanashree Verma Biography detail में चर्चा करेंगे जैसे धनश्री वर्मा का जन्म दिन, धनश्री वर्मा की उम्र, धनश्री वर्मा की आय , धनश्री वर्मा का करियर, धनश्री वर्मा की कुल संपत्ति, आदि ।

धनश्री वर्मा का जन्म (Dhanashree Verma Date of Birth)

दोस्तों ! धनश्री वर्मा का जन्म 27 सितंबर 1996 को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में एक समृद्ध परिवार में हुआ था। धनश्री वर्मा को प्यार से घर में उनके पिता धना के नाम से बुलाते है। धनश्री वर्मा  के पिता एक व्यवसायी थे। इनकी माता का नाम वर्षा वर्मा और भाई का नाम विशाल वर्मा है। धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का बचपन बहुत ही खुशहाल रहा है।

धनश्री वर्मा की शिक्षा  (Dhanashree Verma Education)

दोस्तों अगर धनश्री (Dhanashree Verma) की शिक्षा की बात की जाय तो वह अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई ग्रहण की थी जबकि हाई स्कूल धनश्री ने जमनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई किया है। वंही इंटरमीडिएट मीठीबाई कॉलेज, मुंबई किया है। Higher Education के लिए धनश्री ने मेडिकल लाइन को चुना और अपनी डेन्टिस्ट का कोर्स डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी, मुंबई से पूरा किया । दोस्तो आप पढ़ रहे है Dhanashree Verma Biography और उनसे जुड़े हुए महत्वपूर्ण बातें।

धनश्री वर्मा का बचपन से डॉक्टर बनने का सपना था जबकि डांसिंग को वह शौक के तौर पर अपनाया । यही कारण है की धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) डॉक्टर के साथ साथ वह कोरिओग्राफर में भी हाथ आजमाया ।

प्रियंका चोपड़ा जोनास का जीवन परिचय । Priyanka Chopra Jonas Biography in hindi I Priyanka Chopra Photoshoot 2022

Read more

धनश्री वर्मा एवं युजवेंद्र चहल की शादी (Dhanashree Verma and Yazuvendra Chahal Marriage) 

दोस्तों धनश्री वर्मा और यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की की मुलाक़ात ऑनलाइन हुई । आपको बता दूँ की धनश्री वर्मा Youtube पर COVID-19 लॉकडाउन के दौरान Online डांस क्लास लिया करती थी जंहा वह इच्छुक सदस्यों से फीस लेकर डांस सिखाती थी। उसी दौरान यजुवेंद्र चहल  (Yuzvendra Chahal) ने भी डांस सीखने के लिए धनश्री वर्मा की डांस क्लास में सदस्यता ली थी। बाद में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और August 8, 2020 को कुछ महीनों के बाद सगाई कर लिया।

Dhanashree Verma Biography

दोस्तों धनश्री वर्मा भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ 22 दिसंबर, 2020 को शादी कर लिए और एक दूसरे के साथ जीवन की नयी शुरुवात किया। इन दोनों की शादी के फोटो और विडियो उस समय इंटरनेट पर खूब वायरल हुये थे।

धनश्री वर्मा का करियर (Dhanashree Verma Career)

धनश्री एक डेंटिस्ट होने के साथ-साथ एक डांसर कोरिओग्राफर भी हैं। आपको बता दूँ की डेंटिस्ट होने के बावजूद धनश्री डांस में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई में स्थित अपनी खुद की डांस अकादमी खोली। हालांकि धनश्री 2015 में YouTube पर सक्रिय होना शुरू कर और अपने चैनल का ‘धनश्री’  के नाम से रखा जिसके लगभग 2.14 मिलियन से अधिक फोल्लोवर हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। COVID-19 के दौरान Lockdown के समय में धनश्री के चैनल ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी और popular हुआ।

हालांकि भारत में TikTokl बैन होने के पहले वह धनश्री वर्मा  TikTok पर बहुत famous हुई थी। बाद मे वह अपने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम (Instagram) और यूट्यूब (YouTube) पर पोस्ट करने लगी  और सफलता प्राप्त किया। 

दोस्तो आप पढ़ रहे है Dhanashree Verma Biography और उनसे जुड़े हुए महत्वपूर्ण बातें।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Chahal and Dhanashree Verma) क्या चर्चा में हैं?

भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) आज कल खूब चर्चा में है। Social media की माने तो दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है ।

आपको बता दूँ की यह बात तब Social Media पर आग की तरह फैली जब धनश्री ने अपने Instagram अकाउंट से चहल का surname हटाया और चहल ने अपनी Instagram Story में लिखा था ‘New Life Loading’। जैसा की आपको पता है की दोनों स्टार के सोशल मीडिया पर अच्छी fan-following है। 

बेहद हसीन हैं युजवेंद्र चहल की Wife धनश्री, तस्वीरों में देखें उनके अंदाज

दोस्तों आपको बता दूँ की भारत में Cricket का बहुत क्रेज़ है और अपने पसंदीदा क्रिकेटर के girlfriend या wife को ले कर उनके फंस बहुत उत्सुक रहते है। यही कारण है की इस दोनों couple ने भी Social Media पर समय समय खूब सुर्खियां बटोरी।

अगर धनश्री की बात की जाय तो वह समय समय पर Instagram पर एक से बढ़कर फोटो अपलोड करती रहती है । आइए देखते है कुछ धनश्री की वायरल फोटोस:

Leave a Comment