Azadi Ka Amrit Mahotsav : नमसकर दोस्तों ! भारत विश्व का सातवां सबसे बड़ा देश है । भारत के लोग अलग-अलग भाषा बोलते हैं और विभिन्न जाति, धर्म, सम्प्रदाय और संस्कृति के लोग एक साथ रहते हैं, इसीलिए भारत को ‘विविधता में एकता का देश’ कहा जाता है । भारत का इतिहास अति प्राचीन, अति विशाल और अति गहरा है। ज्ञान, विज्ञान, समृद्धि, कलाकारी, शौर्य आध्यात्म से परिपूर्ण है । जब भारत गुलामी की जंजीर से बंधा था तब 15 अगस्त, 1957 को देश अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ । अब भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है तथा रोज नई-नई उँचाइयों को छू रहा है ।
Book Online National Flag for your Home before August 15 : Har Ghar Tiranga Abhiyan 2022
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ पर शुरू हुआ आजादी का अमृत महोत्सव स्वावलंबन की दिशा में उठाया गया एक और कदम है । 15 अगस्त, 2022 को देश आजादी की 75वीं वर्षगाँठ मनायेगा । इस आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 75 हफ्तों पहले 12 मार्च, 2021 को प्रधानमंत्री जी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में इस आजादी का अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया था । ये महोत्सव 12 मार्च, 2021 से 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा ।
आजादी का अमृत महोत्सव का महत्व : – प्रधानमंत्री मोदी जी ने 12 मार्च, 2021 में अमृत महोत्सव की शुरुवात की थी क्योंकि इसी दिन महात्मा गांधी और उनके साथियों ने नमक पर लगाए गए अंग्रेजी हुकूमत द्वारा लगान के विरोध में ‘नमक स्त्याग्रह’ की शुरुरत की थी । अंग्रेजों ने चाय, कपड़ा और नमक पर अधिकार जमा लिया था । महात्मा गांधी जी ने इसी के विरोध में यात्रा निकाली थी जो कि साबरमती आश्रम से शुरू हुई थी । महात्मा गांधी जी ने 24 मार्च, 1930 को दांडी में समुद्र किनारे नमक बनाकर अंग्रेजों के काले कानून को तोड़ा था। ये यात्रा 24 दिन ही चली थी जिसमें 80 लोग शामिल थे, लेकिन 390 किमी । चली इस यात्रा में हजारों लोग जुड़ गये थे ।
Harghar Tiranga Abhiyan 2022 : How to Registration Government of India has plans to celebrate Harghar Tiranga Abhiyan 2022 from August 13-15. This campaign has been launched on the occasion of 75th Azadi Ka Amrit Mahotsav. Everyone has been called to put up the National Flag at their home. Important Dates: Registration Begin : July 2022 National Flat at their Homes : 13-15 August 2022 75th Independence Day : 15/08/2022 Application Fee All Citizen: 0/- How to Online Registration : Step 1 : Har Ghar Tiranga campaign Click Here to book National Flag. Step 2 : Upload your Profile photo followed by Name and Mobile number Step 3 : Enter PIN and place where you want to put the national flag Step 4 : After pinning the location of the flag, the registration process will be completed. Step 5 : Download Har Ghar Tiranga Abhiyan Certificate |
अमृत महोत्सव मनाने का उद्देश्य : – जब भारत गुलामी की बेड़ियों से जकड़ा था तब इस देश को स्वतंत्र करने के लिए बहुत से सुपूतों ने बलिदान दिया और बहुत कष्ट सहे । परंतु अभी भी बहुत से लोग हैं जो आजादी के संघर्ष को नहीं जानते और उनके बलिदान की कहानी नहीं पता है इसलिए आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से उन सभी लोगों को आजादी के सही मायने बताने बहुत जरूरी है । इस अमृत महोत्सव में उन वीर सुपूतों को याद करना है, जिन्होंने अपने परिवार और अपना समस्त जीवन केवल देश को समर्पित कर दिया ।
अमृत महोत्सव के कार्यक्रम : – आजादी का अमृत महोत्सव किसी विशेष जाति, धर्म अथवा राज्य नहीं बल्कि संपूर्ण भारत के लिए महत्वपूर्ण है । अमृत महोत्सव एक राष्ट्रीय महोत्सव है। आजादी का अमृत महोत्सव 75 सप्ताह तक मनाया जायेगा और हर सप्ताह में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं और उनके माध्यम से लोगों के मन में देश प्रेम को जागरुक किया जाता है ।
आजादी का अमृत महोत्सव सभी सरकारी संस्थान में धूमधाम से मनाया जा रहा है । कुछ जगहों पर रैलियाँ भी निकाली जाती हैं ताकि इसका महत्व लोगों तक पहुंच सके । देश में जितने भी सरकारी भवन हैं उन सब में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है । 15 अगस्त, 2021 से कार्यक्रम की शुरुवात हो चुकी है, जिसमें देश के संगीत, नृत्य, प्रवचन और प्रस्तावना पठन शामिल है । इस महोत्सव में देश की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये ।
आजादी के अमृत महोत्सव में चरखे से लोकल फ़ॉर वोकल को बढ़ावा दिया गया । इसके लिए साबरमती आश्रम में एक चरखा रखा गया है जब कोई व्यक्ति लोकल व्यापारी और कंपनी का सामान खरीदेगा और उसकी तस्वीर पर लोकल फ़ॉर वोकल का टैग लगाकर सोशल मीडिया में डालेगा उसके तुरंत बाद ये चरखा घूमेगा ।
आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव में भारत की उपलब्धियाँ : – आज भारत एक अखण्ड देश है, और बहुत तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है । आजादी के बाद भारत को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जैसे भुखमरी, महँगाई, गरीबी, भ्रष्टाचार, अपराध इत्यादि लेकिन भारत ने इन सब कठिनाइयों से बाहर निकलते हुए न केवल नए रास्तों बल्कि आत्मनिर्भर भारत एवं सशक्त भारत के रास्तों पर अग्रसर है । भारत की इन्हीं उपलब्धियों पर एक नजर –
- 1948– भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था ।
- 1949– भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण हुआ ।
- 1950– भारत पूर्ण गणतंत्र बना और पूरे देश में संविधान लागू हुआ । तथा भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण हुआ था ।
- 1951– देश का पहला लोकसभा चुनाव, पहले एशियाई खेलों की मेजबानी तथा पलहे IIT की स्थापना ।
- 1952– स्वतंत्र भारत का पहला संसद सत्र बुलाया गया ।
- 1953– एयर इंडिया का राष्ट्रीकरण हुआ ।
- 1954– भारत रत्न और पद्म विभूषण पुरस्कार की शुरुवात हुई ।
- 1955– भारत का पहला कम्प्यूटर लांच किया गया ।
- 1956– पुरुण हॉकी टीम ने मेलबर्न में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता ।
- 1957– कश्मीर के भारत में विलय के निर्णय को स्वीकृति ।
- 1958– परमाणु ऊर्जा अधिनियम पारित हुआ ।
- 1959– पंचायत राज का देश में पहला कदम, दूरदर्शन की स्थापना के साथ भारत में टेलीवीजन का इतिहास ।
- 1960– देश की पहली एयरलाइन एयर इंडिया ने अपनी पहली इंटरनेशनल फ्लाइट गोइंग 707-420 न्यूयॉर्क के लिए रवाना किया था, ओलम्पिक में मिल्खा सिंह रिकार्ड तोड़ने वाले पहले भारतीय थे ।
- 1961– गोवा का भारत में विलय हुआ था ।
- 1962– भारत फुटबॉल टीम ने एशियन गेम में गोल्ड मेडल जीता ।
- 1963– भाखड़ा नांगल परियोजना संपन्न हुआ, भारत का पहला रॉकेट केरल के तिरुवंतपुरम के करीब थंबा से छोड़ा गया ।
- 1964– भारत के पहले जेट ट्रेनर HJT-16 ने उड़ान भरी ।
- 1965– हरित क्रान्ति की शुरुवात हुई ।
- 1966– इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी, रीता फातिया विश्व सुंदरी जीतने वाली पहली भारतीय बनी ।
- 1967– जाकिर हुसैन देश के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति बने ।
- 1968– शत्रु संपत्ति कानून बना, सोना खरीदने-बेचने पर सरकार का नियंत्रण, डॉ प्रफुल्ल सेन ने हृदय प्रत्यारोपड़ सर्जरी करके दुनिया के तीसरे डॉक्टर बने ।
- 1969– भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की स्थापना हुई ।
- 1970– भारत में श्वेत क्रान्ति की शुरुवात, भारत में निर्मित पहला मिग 21 एक वायु सेना में शामिल हुआ ।
- 1971– भारत ने बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी दिलाने के लिए सैन्य ह्स्तक्षेप में मदद की जिससे बांग्लादेश का जन्म हुआ ।
- 1972– पिन कोड की शुरुवात हुई ।
- 1973– चिपको आंदोलन की शुरुवात हुई जो कि एक वन संरक्षण आंदोलन था, प्रोजेक्ट टाइगर लांच किया गया ।
- 1974–पोखरण में पहला परमाणु परीक्षण किया गया ।
- 1975– पहला भारतीय उपग्रह ‘आर्यभट्ट’ लांच किया गया, भारत हॉकी विश्व विजेता बना ।
- 1976– बंधुआ मजदूर प्रथा को भारत में समाप्त किया गया ।
- 1977– देश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनी।
- 1779– सुप्रीम कोर्ट ने जन हित याचिका को बताया वैध ।
- 1980– चेचक से निपटने के लिए सबसे लंबे टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत ।
- 1981– आईटी कंपनी इंफोसिस की स्थापना की गई ।
- 1982– नई दिल्ली में भारत ने एशियाड खेलों की मेजबानी संभाली ।
- 1983– भारत ने पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीता था ।
- 1984– भारत के पहले और विश्व के 138वें अंतरिक्ष यात्री बने राकेश शर्मा ।
- 1985– भारत की सबसे प्रतिष्ठित ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू (IGNOU) की स्थापना हुई, संसद में आतंक (TADA) निरोधी कानून पास किया गया ।
- 1986– प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पहल पर उपभोक्ता संरक्षण विधेयक संसद में पारित किया गया, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का भी गठन हुआ ।
- 1987– सुनील गावस्कर टेस्ट मैच में 10000 रन स्कोर करने वाले पहले क्रिकेटर बने ।
- 1988– वोट डालने के लिए उम्र को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया ।
- 1989– केरल का कोट्टायम भारत का पहला पूर्ण साक्षर जिला घोषित हुआ ।
- 1990– सरकारी नौकरी में लागू हुई मंडल आयोग की सिफारिशें ।
- 1991– उदारीकरण से नई अर्थव्यवस्था की नींव पड़ी, सुपर कंप्यूटर परम 8000 बना ।
- 1992– सत्यजीत रे को ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया ।
- 1993– भारत में लागू हुआ पंचायती राज कानून ।
- 1994– सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स और ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का ताज जीता ।
- 1995– पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल हुआ, देश की पहली दलित महिला मुख्यमंत्री मायावती बनी थी, मिड डे मील की शुरुआत हुई थी ।
- 1996– अटलांटा ओलंपिक में लिएंडर पेस ने कांस्य पदक जीता था ।
- 1997– अरुंधति राय ने ‘द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’ के लिए बुकर पुरस्कार जीता ।
- 1998– भारत ने दो और परमाणु परीक्षण किए, अमर्त्य सेन को मिला नोबेल पुरस्कार ।
- 1999– भारत ने कारगिल युद्ध जीता ।
- 2000– विश्व शतरंज चैंपियन बने विश्वनाथन आनंद ।
- 2001– पहले स्वदेश निर्मित लड़ाकू जेट तेजस ने उड़ान भरी, सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत ।
- 2002– स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना की शुरुआत, मैरीकॉम ने मुक्केबाजी में पहला स्वर्ण पदक जीता ।
- 2003– सानिया मिर्जा विंबलडन के डबल्स ट्रॉफी जीतने वाली पहली भारतीय बनीं ।
- 2004– भारत पहला टेस्ट मैच जीता ।
- 2006– परिमार्जन नेगी अंतर्राष्ट्रीय चेस ग्रैंडमास्टर मास्टर बनने वाले सबसे युवा एशियाई बने ।
- 2007– प्रतिभा पाटिल देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी ।
- 2008– भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता, मिशन चंद्रयान-1 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।
- 2009– शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हुआ, पहेली स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत लॉन्च हुआ ।
- 2010– कामनवेल्थ की मेजबानी करने का मौका मिला ।
- 2011– 27 साल बाद टीम इंडिया ने क्रिकेट विश्व कप जीता ।
- 2012– लंदन ओलंपिक में भारत ने 6 मेडल जीते ।
- 2013– राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पारित हुआ ।
- 2014– WHO ने देश को पोलियो मुक्त घोषित किया ।
- 2016– पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया गया ।
- 2017– भारत ने जीएसटी को हरी झंडी दिखाई ।
- 2018– रेलवे ने 69 दिनों में डीजल इंजन को इलेक्ट्रिक में बदल दिया ।
- 2019– वायु सेना ने बालाकोट में एअर स्ट्राइक की, चंद्रमा पर दूसरे मिशन चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण किया गया, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किया गया ।
- 2020– देश की पहली किसान रेल शुरू हुई ।
- 2021– भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता, हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता, दुनिया का सबसे हल्का लड़ाकू हेलिकॉप्टर बनाया ।
उपसंहार: आजादी का अमृत महोत्सव : –आजादी के 75वी वर्षगांठ पर इस अमृत महोत्सव में भारत अपने 75 साल पर उपलब्धियों, 75 साल पर विचार, 75 साल पर एक्शन और 75 साल पर संकल्प शामिल हैं, जो स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने के लिए तथा आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देगा ।